रांची, अगस्त 14 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा उजागर किए गए वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग से मांगे गए डाटा के उपलब्ध नहीं कराने के विरोध में खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में स्थानीय सुभाष चंद्र बोस चौक पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया गया। महिला कांग्रेस कमेटी ने भी इस प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई। जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र की निकम्मी सरकार राहुल गांधी के आंधी जैसे तेवर से घबराई हुई है और देश को चलाने में पूरी तरह असक्षम है। उन्होंने मांग की कि ऐसी निकम्मी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण...