मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कुढ़नी दुष्कर्म मामले को लेकर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला। इस क्रम में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि पीड़ित दलित बच्ची को इलाज के पीएमसीएच में भर्ती करने में अनावश्यक देरी की गई। समय से इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री के दिए बयान से सरकार के स्तर पर भी लापरवाही दिख रही है। इसलिए मंत्री को बरखास्त किया जाना चाहिए। इसी प्रखंड के दूसरे मामले में भी थाना के अधिकारियों ने आरोपित को भगाने में मदद की। आरोपित के थाना से काफी अच्छे संबंध हैं। इसलिए उसके साथ अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच कराई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में केदार पटेल, डॉ...