बुलंदशहर, जून 28 -- कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें 15 जिला उपाध्यक्ष, 21 जिला महासचिव, 53 जिला सचिव, 1 कोषाध्यक्ष बनाया है। कार्यकारिणी में 19 महिला, 15 अनुसूचित जाति, 27 मुस्लिम, 23 हिन्दू और मुस्लिम ओबीसी, 23 ब्राह्मण, क्षत्रिय और कायस्थ वर्ग के लोगों को नेतृत्व दिया गया है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि नई जिला कांग्रेस कमेटी में 93 सदस्यों को जगह मिली है। नईम मंसूरी को कंट्रोल रूम प्रभारी, सचिन वशिष्ठ और शोएब खान को कंट्रोल रूम सदस्य और प्रभारी सोशल मीडिया और मीडिया बनाया है। मनीष चतुर्वेदी एड. को कोषाध्यक्ष, चंद्रपाल सिंह एड, साजिद चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, विपुल कौशिक आदि को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। पहासू चेयरमैन तावीर अजमल, सैयद अमान, गुरुवचन सिंह, दानिश कुरैशी, होडल सिंह आर्य, फहीमुद्दीन मेव...