कोटद्वार, जून 20 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास अभिकरण की ओर भाबर क्षेत्र में पेयजल की नई लाइन बिछाने के नाम पर की गई सड़क खुदाई और क्षतिग्रस्त पुरानी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है। कहा कि इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय भाबर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहरी क्षेत्र विकास अभिकरण की ओर से नई पेयजल लाइनें बिछाई जा रही हैं। पेयजल लाइन को बिछाने के लिए सड़कों को भी खोदा जा रहा है साथ ही नईलाइन बिछने के कारण पुरानी लाइनों को नुकसान हो रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा न तो पेयजल लाइन दुरुस्त की जा रही ...