लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भगवा आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में केशव नेकहा कि आतंकवाद को शह देने और आतंकवादियों का काम तमाम किए जाने पर प्रलाप करने वाली कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने का दुस्साहस किया था। लेकिन उसके रास्ते में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबसे बड़ा रोड़ा था, इसलिए उसने संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को सलाखों के पीछे डालने का कुत्सित प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि अब गांधी परिवार की ऐसी ओछी हरकतें देश के सामने आ रही हैं। केशव ने कहा कि एक स्वयंसेवक के नाते मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश प्रेम से ओत-प्रोत संगठन है और जिसका एकमात्र उद्देश्य भारत को उन्नत राष्ट्र बना...