नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर विचार करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक हो सकती है। इस बैठक में मौजूद राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सरकार से सीधे सवाल पूछ सकते हैं, ताकि सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को लेकर औपचारिक तौर पर जवाब देने के लिए दबाव बनाया जा सके। कांग्रेस इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के दूसरे घटक दलों के साथ भी चर्चा कर रही है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाती है तो इंडिया गठबंधन तभी शामिल होगा, जब प्रधानमंत्...