गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। बहुजन आंदोलन के प्रणेता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत कांशीराम की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय हुई श्रद्धांजलि सभा में कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हर वर्ग के साथ न्याय व समानता के लिए कार्य कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल सोनकर ने कांशीराम के जीवन संघर्ष और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, वरिष्ठ नेता के सी भारती ने उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए कह...