रामनगर, नवम्बर 21 -- रामनगर। कर्मचारियों पर एस्मा लागू किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने एस्मा के विरोध में रानीखेत रोड पर विरोध जताया। रणजीत रावत ने कहा कि सरकार का यह निर्णय लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। उन्होंने सरकार के खिलाफ बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि भाजपा लोकतंत्र की लगातार हत्या कर रही है। कर्मचारियों की मांगें उठाने वालों पर एस्मा लगाकर सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाया है, यह पूरी तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले दिनों में सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदेशव्यापी जनआंदोलन शुरू करेगी। आरोप लगाया कि कर्मचारी अपनी समस्याओं, समय पर प्रमोशन, वेतन और सेवा संबंधी मुद...