हरदोई, अप्रैल 18 -- हरदोई, कार्यालय संवाददाता। भाजपा का हमारा संविधान हमारा अभिमान अभियान में 28 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में श्रीश चंद्र बारात घर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाबा साहब जिस कद के व्यक्तित्व थे, कांग्रेस ने कभी उनको वह सम्मान नहीं दिया। सपा ने अपने शासन में दलित समाज के चिंतकों के नाम से पहचान वाले जिलों का नाम बदलने का कार्य किया। बाबा साहब और पिछड़े समाज का कोई असली हितैषी है तो वह भाजपा है। प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने कहा कि पिछड़े और दलित समाज के व्यक्ति को राजनीति से उठकर देखना है कि कौन सा राजनैतिक दल सच में उनका हितैषी है और कौन सिर्फ वोट की राजनीति कर रहा है। भाजपा ने कभी अगड़े पिछड़े और दलित में भेद किया। ...