बागेश्वर, दिसम्बर 29 -- अंकिता हत्याकांड में जिस व्यक्ति का नाम सोशल मीडिया समेत अन्य जगह उछल रहा है। उसको जन्मदिन पर बधाई देने पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। कपकोट के विधायक पर सोशल मीडिया पर बधाई देने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन किया है। कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। कहा कि जब अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह चुप नहीं रहेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेता दुष्यंत गौरम का नाम प्रकाश में आ रहा है, लेकिन कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ऐसे व्यक्ति को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते तो देवभूमि में देव...