मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद। शनिवार को राइजिंग चिल्ड्रन एकेडमी लाइनपार में ओबीसी मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर आभार व्यक्त किया गया। ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनुपेंद्र सिंह के कहा कि जातीय जनगणना के निर्णय से देश के अन्य पिछड़े वर्ग को उनकी संख्या के अनुसार संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। लंबे समय तक कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने केवल ओबीसी समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन कभी उनकी वास्तविक गिनती और अधिकारों की पैरवी नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...