हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी से मुलाकात की। पुलिस से शहर में भाईचारे, स‌द्भावना और सामाजिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की। मंगलवार को विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसी एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। विधायक सुमित ने कहा कि हल्द्वानी नगर हमेशा से भाईचारे, स‌द्भावना और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। हाल में हुए कृत्य ने न केवल कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। बल्कि सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास भी किया है। यदि ऐसे तत्वों पर तत्परता से कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में ऐसे घटनाक्रम दोबारा होने का खतरा बना रहेगा। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि रविवार को क...