पीलीभीत, मई 17 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री के द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सूफिया कुरैशी पर की गयी अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणीं के विरोध में तहसील कार्यालय पर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। बीसलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सूफिया कुरैशी पर की गयी अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में तहसील कार्यालय पर नारेवाजी करते हुए पहुंच गये। कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। एसडीएम की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अबधेश कुमार को देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश कांग्र...