मेरठ, सितम्बर 17 -- कांग्रेस ने विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले आगामी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आगरा एवं मेरठ-सहारनपुर विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले आगामी चुनावों के लिए एआईसीसी की संस्तुति के उपरांत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया कि आगरा विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रघुराज सिंह पाल एवं मेरठ-सहारनपुर विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विक्रांत वशिष्ठ को कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...