हापुड़, मई 14 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी श्रद्धांजलि सभा कर एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यलय पर एकत्रित हुए। उन्होंने रामलीला मैदान स्थित शहीद स्थल तक मौन जूलूस निकाला। वहां मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की शहादत बेकार नहीं जायेगी। पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हिमाकत का हर मोर्चे पर जवाब दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान का दामन हमेशा से ही दागदार रहा है। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि सीजफायर नहीं हुआ होता तो भारतीय सेना कुछ ही दिन में पाकिस्तान को एक बार फिर दो हिस्सों में बांट सकती थी।...