लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार केएसएस स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ता का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य सह जिला प्रभारी समीर कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए समीर कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के कमर कस लें। चुनाव में अब महज तीन महीना बाकी है। कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई जमीन को इसबार वापस पा रही है। राहुल गांधी जी संकल्प के साथ गांव गांव मेंउनके विचार को बताएं। इस बार राज्य में एनडीए की करारी हार और महागठबंधन सरकार की वापसी तय है। हार के डर से सरकार महागठबंधन के नेता द्वारा जनता के बीच किए जा रहे घोषणा को ...