हरदोई, जनवरी 11 -- हरदोई, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम शहर के तिकुनिया पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से रखा। मजदूरों के हक की आवाज उठाई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पाण्डेय ने कहा कि मनरेगा गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण जनता की जीवनरेखा है, लेकिन भाजपा सरकार लगातार इस योजना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मजदूरों को न तो समय पर काम मिल रहा है और न ही मजदूरी का भुगतान हो पा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कांग्रेस पार्टी मजदूरों और आम जनता के हक की इस लड़ाई में मजबूती से खड़ी है। मनरेगा बचाओ संग्राम की प्रभारी मंजूलता मित्रा ने कहा समय पर भुगतान और उनका अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन ...