गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर जनपद के 2600 किसानों को अनुदान पर कृषि विभाग ने सांभा धान बीपीटी 5204 की प्रजाति अनुदान पर उपलब्ध कराया था। लेकिन बीज की गुणवत्ता ठीक न होने से किसानों की मेहनत और ख़रीफ़ के मौसम की पूरी लागत को बर्बाद हो गई है। स्वयं कृषि विभाग की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने इस मामले को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने और किसानों को मुआवजा मांगने की मांग की है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा है कि यह गड़बड़ी सिर्फ गोरखपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेशभर में इस तरह की गड़बड़ियों की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकरण में प्रदेशव्याप...