नैनीताल, नवम्बर 19 -- नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल की ओर से भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को पार्टी कार्यालय तल्लीताल में मनाई गई। इस दौरान कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उनके नेतृत्व में देश ने श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान के दो हिस्सों में विभाजन, ऑपरेशन मेघदूत से सियाचिन पर कब्जा व 1974 में सफल परमाणु परीक्षण जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। यहां नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कर्नाटक, पूर्व दायित्वधारी रईस, डीसीएस खेतवाल, नासिर, कनक साह, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव...