हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- कनखल क्षेत्र के गुलाब बाग कॉलोनी की सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और मेयर की आरती उतारकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सरकार जनहित के कार्य नहीं कर रही है और अधिकारी भी जनता की नहीं सुन रहे हैं। इस दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और मेयर सभी भाजपा से हैं और एक नहीं पांच इंजन की सरकार होने के बाद भी शहर का बुरा हाल है। हाईवे हो या गली मोहल्लों की सड़क सभी क्षतिग्रस्त हैं। सिर्फ गड्ढों को मिट्टी से भर दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...