नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की 75 वर्ष की उम्र में पद छोड़ने की कथित टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि यह किस तरह की घर वापसी है कि विदेश से लौटते ही सरसंघचालक ने उन्हें (पीएम) 75 साल के होने की याद दिला दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सरसंघचालक से कह सकते हैं कि वह भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे। दरअसल, बुधवार को एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख ने 75 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त होने संबंधी टिप्पणी की थी। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोहन भागवत के 75 साल के बयान को एक खुशखबरी करार दिया। सोशल मडिया पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को खुद मो...