हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर पार्टी ने शुक्रवार को नैनीताल जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के आठ समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि हल्द्वानी स्थित महिला आरक्षित रामड़ी आनसिंह सीट पर विमला तड़ागी, देवलचौड़ बंदोबस्ती सीट पर किरन नेगी, ढोलीगांव, ओखलकांडा की अनारक्षित सीट पर मदन बोरा, तलिया कोटाबाग की अनारक्षित सीट पर हेम नैनवाल, स्वालदे रामनगर की एससी महिला सीट से आशा आर्या, चिलकिया (बसानी) की ओबीसी महिला सीट से योगिता गोस्वामी, मालधन रामनगर की एससी महिला सीट से कुमारी मीरा और मेहरागांव, भीमताल की एससी सीट से जीशानत कुमार शिंकू को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...