हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- जिला महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला अस्पताल पहुँचा और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर पिछले तीन माह में ठेकेदार की ओर से हटाए गए सफाई कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति तथा उनका मानदेय बढ़ाने की मांग की। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि ठेकेदार पिछले एक वर्ष से कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है। तीन कर्मचारियों को तीन माह से कार्य से हटाया गया है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। वार्ता के दौरान जब पीएमएस डॉ.आरवी सिं ने ठेकेदार को दूरभाष पर बुलाने को कहा, तो उसने पीएमएस के आदेश के बावजूद आने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...