लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोहरदगा नगर कांग्रेस कमेटी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग नगर पर्षद से की है। कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को नगर अध्यक्ष आरीफ हुसैन बबलू के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो से मिलकर मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोग ठिठुरन का सामना कर रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद द्वारा तुरंत अलाव की व्यवस्था किए जाने और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए जाने की सख्त जरूरत है। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद इब्राहिम, रहमत अंसारी, खुर्शीद अंसारी, सोनू कुरैशी, अफज़ल अंसारी, कुर्बान...