काशीपुर, जून 20 -- काशीपुर, संवाददाता। कांग्रेस नेत्री और पीसीसी सदस्य अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी ने उन्हें 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए संगठन को मजबूत करने का दायित्व सौंपा है। शुक्रवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की 13 विधानसभा सीटों के लिए जिम्मेदारी दी गई। पार्टी ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह संगठनात्मक गतिविधियों को धार दें और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें। वही अलका पाल ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ...