कोडरमा, फरवरी 8 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को झुमरी तिलैया स्थित झंडा चौक के पास जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका व केंद्र सरकार खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा एक आदेश निकालकर प्रवासी भारतीय भारत में उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया है। लेकिन उनके साथ अमेरिकी सरकार ने उन्हें हथकड़ी पहनाकर व हाथ पैर बांधकर मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया है। साथ उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे विश्व के इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार अमेरिका के साथ मधुरता मित्रता निभा रही है, वहीं दूसरी और इस तरह का दुर्व्यवहार प्...