बक्सर, जुलाई 1 -- बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 121वीं जयंती मंगलवार को जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालयमें मनाई गई। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय ने किया। डॉ.पांडेय ने कहा कि अपने कार्यकाल में जिस तरह से इन्होंने बिहार के लोगों के प्रति सेवा भावना दिखाई, वह सबको सीख देने वाली है। उनके पदचिन्ह पर चलकर बिहार को अलग पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगीl डॉ. पांडेय ने कहा कि अब्दुल साहब स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...