पटना, सितम्बर 18 -- पीरपैंती बिजली घर के लिए एक रुपया प्रतिवर्ष की दर से अदाणी को 1050 एकड़ जमीन देने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को विरोध मार्च निकाला। सदाकत आश्रम से निकला मार्च राजेंद्र बाबू की समाधि स्थल पर जाकर समाप्त हुआ, वहां कांग्रेसियों ने राजेंद्र बाबू के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में निकले मार्च के जरिए कांग्रेस ने करार रद्द करने की मांग की। राजेश राम ने आरोप लगाया कि सस्ती जमीन देकर बिहार के लोगों के लिए महंगी बिजली खरीदी जाएगी। यह हास्यास्पद है। डबल लूट है। पर्यावरण, किसानों और अर्थव्यवस्था को तबाह करने का षडयंत्र है। मार्च में शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, समीर कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, सुशील पासी, पूनम पासवान, विजय शंकर दूबे, विजेन्द्र चैधरी, विश्वनाथ राम, राजेश राठौड़, आनन्द म...