फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-28 की मार्केट में अतिक्रमण हटाने की रील बनाने के दौरान कांग्रेस नेत्री को वहां मौजूद लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने का आरोप नगर निगम के जेई पर भी लगा है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने पीड़ित कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर नगर निगम के जेई समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-28 निवासी शालिनी चोपड़ा ने इस वर्ष नगरनिगम का चुनाव कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उन्होंने कुछ माह पहले सेक्टर-28 मार्केट में अतिक्रमण हटाने की शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में दी थी। इस शिकायत के बाद गत माह 27 नवंबर को प्राधिकरण की टीम सेक्टर-28 मार्केट से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो सूचना मिलने के बाद वह भी पहुंच गईं। इसी दौरान वह वहां पहुंचकर अतिक्रमण हटा...