मेरठ, अगस्त 13 -- रुड़की रोड पर शांति निकेतन कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने सोमवार आधी रात के बाद कांग्रेस नेत्री सपना सोम के आवास पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद लोगों में दहशत हो गई। पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे के लिए आश्वस्त किया। कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई किए जाने की मांग की। घटना सोमवार रात करीब 3:05 बजे हुई। कांग्रेस नेत्री सपना सोम के पति नीरज पुंडीर ने बताया कि रात में उनके आवास के बाहर बदमाशों ने फायरिंग की। गोली घर के बाहर खड़ी उनकी कार में लगी। एक खोखा मौके पर मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। नीरज पुंडीर ने बताया कि गोली की आवाज सुन वह घर से बाहर निकलन वाले थे कि उन्हें पड़...