गढ़वा, अप्रैल 14 -- मेराल, प्रतिनिधि। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में सोमवार को बस स्टैंड मेराल-डंडई रोड स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉक्टर लालजी मेधंकर, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सुनीता देवी, एससी एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉक्टर मेधंकर ने कहा कि बाबा साहेब के मिशन को बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश में बहुजन समाज के मान सम्मान व स्वाभिमान की प्रतीक बहन कुमारी मायावती ही पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन संविधान की रक्षा के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर ...