चंडीगढ़, मार्च 2 -- हरियाणा के रोहतक में 22 वर्षीया कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद आज शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद भी हिमानी के परिजन शव लेने के लिए नहीं आए। पुलिस अधिकारी उनके घर जाकर भी परिजनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन हिमानी की मां सविता और भाई जतिन का कहना है कि वे तब तक बेटी का शव नहीं लेंगे जब तक हत्या के आरोपी पकड़े न जाएं। कल हिमानी की लाश रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिली थी। 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का आज 5 महीने से हिमानी रोहतक में विजयनगर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थी। हिमानी की मां सविता और भाई जतिन ने पहले तो पोस्टमार्टम से ही मना कर दिया था लेकिन पुलिस अधिकारियों के काफी मनाने के बाद वे तैयार हुए लेकिन जब पो...