वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा कार्यालय के घेराव के कांग्रेस के ऐलान के बाद गुरुवार को बनारस में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। सुबह ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर घरों के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा, गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय और पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय से गुरुधाम चौराहे तक भारी फोर्स रही। सिगरा पर खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कमान संभाली। कांग्रेस की तरफ से गुरुवार को सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय के घेराव की घोषणा की गई थी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह प्रदर्शन था। हालांकि फोर्स की मुस्तैदी के कारण प्रदर्शन सांकेतिक ही रहा। गुरुवार सुबह ही महानग...