बिजनौर, जून 23 -- वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गांव रसूलाबाद पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया। रविवार को शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत अमले सहित कार द्वारा देहरादून से उधमसिंह नगर जा रहे थे। इस दौरान अफजलगढ़ के गांव रसूलाबाद निवासी पार्टी नेता सरदार गुरविंदर सिंह के आवास पर पहुंचे। गांव पहुंचते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों तथा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद हरीश रावत ने उपस्थित ग्रामीणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सरदार गुरविंदर सिंह के परिजनों से मुलाकात की। करीब आधा घंटा रूकने के बाद नवविवाहित गुरविंदर सिंह दंपति को आशीर्वाद प्रदान करके अमले सहित वहां से उधमसिंह नगर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान रईस, पपेंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह मान, श्यामलाल भारद...