प्रमुख संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी के कानपुर में रेलबाजार के होटल में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस खुद यहां ग्राहक बनकर पहुंची थी। 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई चार लड़कियां जाजमऊ और रेलबाजार की हैं। लड़कियों ने बताया कि पैसों का लालच देकर लाया गया था। यह सब कुछ रेलबाजार पुलिस की नाक के नीचे लंबे समय से चल रहा था। डिलाइट टाकीज से कुछ दूरी पर होटल राजेन्द्रा पैलेस है। पुलिस के मुताबिक यहां लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते शनिवार की रात एसीपी अकांक्षा पांडेय ने एक सिपाही को क्लाइंट बनाकर भेजा। मौके पर हर्ष गुप्ता और लोकेश बाजपेयी मिला जिसने लड़कियां उपलब्ध होने की बात कही। सौदा तय होने के बाद सिपाही ने टीम को इशारा किया जिसके बाद पुलिस ने छापा मा...