पूर्णिया, सितम्बर 20 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर नौ निवासी कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुभाष प्रसाद सिंह के चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर नरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. सुभाष प्रसाद सिंह हमेशा अच्छे समाज निर्माण के प्रति सजग रहा करते थे.तथा समाज में सुख-दुख में समाज के लोगों के साथ हमेशा खरा उतरते थे। इस मौके पर मुखिया रामकृष्ण मानस उर्फ बोलबम सिंह, पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश राय, यशवंत सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसायी विकास सुराणा, आकाश वर्मा, सुविंद सिंह, बिमल दास, अरूण यादव, बिनोद राय, कांग्रेस नेता प्रेमशंकर भगत, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...