अमरोहा, अगस्त 18 -- बयानबाजी को लेकर अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी अब एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। कोरोना कॉल में की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में 2021 में मिली राज्यपाल की अनुमति पर अब सचिन चौधरी पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। शहर कोतवाली में उनके खिलाफ तत्कालीन इंस्पेक्टर ने साल 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में 20 अगस्त को अदालत में सुनवाई होनी है। पांच साल बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आया यह मामला साल 2020 से जुड़ा है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने उस दौरान शहर में एक प्...