बक्सर, सितम्बर 16 -- सत्ता संग्राम ------ बक्सर, हमारे संवाददाता। चुनाव का शंखनाद जल्द होने वाला है। ऐसे लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा। जब कांग्रेस पार्टी की ओर से युवाओं में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले सिकरौल पंचायत के पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। वह कांग्रेस में युवा प्रदेश महासचिव पद पर आसीन थे। उनके साथ अन्य नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विभोर द्विवेदी ने कहा कि पार्टी के स्तर से जो भी कार्य व जिम्मेदारी दी जाएगी। उसे जिम्मेवारी के साथ पूरा किया जाएगा। यह प्रयास रहेगा कि सदर सीट पर भाजपा की जीत हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...