जहानाबाद, जनवरी 30 -- अरवल निज संवाददाता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के निजी सहायक और पुराने कांग्रेसी अरवल के रामपुर चौरम निवासी मोहन शर्मा का आकस्मिक निधन बीते रात पटना उनके आवास पर हो गया। मोहन शर्मा के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी शोक संतप्त है तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा मृत्दुस्वभाव के मोहन शर्मा सदैव आम लोगों के बीच रहते थे और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश शर्मा के सहायक से पहले भी वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे। अरवल में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर पार्टी की मजबूती का कार्य किया करते थे। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। संवेदना व्यक्त करने वाल...