रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, परवेज कुरैशी समेत अन्य पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गुरुवार को किच्छा रोड पर डंपर को रोककर चालक से खर्चा न देने पर काम बंद कराने की धमकी और गाली-गलौज की थी। पुलिस ने डंपर चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मुकदमे को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुरुवार को मोहन खेड़ा व परवेज कुरैशी समेत कई लोग किच्छा रोड पर ओवरलोड डंपरों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर चालक को रोका गया और कागज मांगे गए। डंपर चालक राम प्रकाश पुत्र अनोखे लाल भट्टा मोहल्ला थाना नवाबगंज जिला बरेली ने तहरीर देकर बताया कि वह क्रशर से रेता भरकर बरेली ले जा रहा था। इन्द्रा चौक से थोड़ा आगे किच्छा रोड पर मोहन खेड़ा व परवेज कुरैशी और उनके अन्य 10-15 साथियों ने डंपर क...