हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । आगामी होने वाले नगर निगम ,नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती से मैदान में उतरेगी । इसके लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम ,नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है । नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक में हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह को यह जवाबदेही सौंपी गई है । प्रदेश अध्यक्ष ने नव नियुक्त प्रभारी से आशा व्यक्त किया है कि चुनाव से पूर्व पूरे नगर निगम क्षेत्र में संगठन को मजबूत करते हुए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...