सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने सोमवार को खिजरी खूंटीटोली मुहल्ले का भ्रमण किया। मौके पर मुहल्ले के लोगों के साथ बैठककर वार्ड 17 में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि टोले तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसके अलावे पेयजल की समस्या से निजात के लिए डीप बोरिंग करवाने का भी आग्रह किया। मुहल्ले के लोगों की शिकायत सुनने के बाद कांग्रेस नेता दिलिप तिर्की ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नप के अधिकारियों से मिलकर सड़क और डीप बोरिंग के कार्य के लिए येाजना बनाई जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...