सिमडेगा, अप्रैल 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी ने सांसद कालीचरण मुंडा को आवेदन देकर नप क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की मांग की है। प्रदीप केसरी ने सामटोली चर्च से आनंद नगर तक पीसीसी पथ के चौड़ीकरण और मरम्मत, सलडेगा चौक से सरना शिव मंदिर तक बने पीसीसी पथ का चौड़ीकरण एवं मरम्मत, बीडीओ आवास से अधिवक्ता गिरिश प्रसाद के घर तक पीसीसी पथ का मरम्मत, प्रिंस चौक से गोतरा नवाटोली तक पीसीसी पथ का मरम्मत, गुलजार गली शिव मंदिर में डीप बोरिंग एवं जल मीनार का निर्माण, सलडेगा मोदी टोली में शौचालय के पास जल मीनार का निर्माण, गुलजार गली शिव मंदिर के पास पीसीसी पथ का मरम्मत कार्य और नप कार्यालय के सामने पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य करने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...