सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने मंगलवार को लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव से मुलाकात की। उन्होंने समिति के अध्यक्ष को बताया कि दो किलो पनीर में 75 खिलाड़ियों को भोजन ये सिमडेगा का अपमान है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ और सिमडेगा जैसे खेल-समर्पित जिले का अपमान बदार्शत योग्य नहीं है। दिलीप तिर्की ने कहा कि सिमडेगा को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, जहां से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को निम्न गुणवत्ता का भोजन देना, उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना और टेंडर प्रक्रिया में घपला होना, ये सभी चिंताजनक संकेत हैं। लोक लेखा समिति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...