गुमला, दिसम्बर 4 -- घाघरा। घाघरा प्रखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने मानवीय पहल करते हुए लकवाग्रस्त 52 वर्षीय गंदुर महली की आर्थिक सहायता की। गुरुवार को वे स्वयं गंदुर महली के घर पहुंचे और उनकी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित को पांच हजार रुपये नकद तथा एक बोरी चावल प्रदान किया। अरुण पांडेय ने कहा कि भले ही वे वर्तमान में प्रखंड अध्यक्ष पद पर नहीं हैं,लेकिन एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाते जरूरतमंदों की सहायता करना उनका दायित्व है और मानव सेवा का यह काम आगे भी जारी रहेगा। सहयोग प्रदान किए जाने के दौरान शहजाद खान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...