लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के कांग्रेस नेता मोहसीन अंसारी ने रक्तदान कर मरीज की मदद की। जानकारी के अनुसार सदर पखंड के हिसरी गांव की रहने वाली सोनी देवी को सदर अस्पताल में डाक्टर ने आपरेशन के दौरान एक यूनिट खून की कमी बताई। परिजन तत्काल रक्त की व्यवस्था करने में लग गए। उन्होने कांग्रेस के युवा नेता आसिफ से संपर्क किया। आसिफ ने कांग्रेस के युवा नेता मोहिसन अंसारी से बात की। फिर कांग्रेस के युवा नेता मोहसीन अंसारी ने पहल करते हुए ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। मरीज की जान बचाई। युवा नेता मोहसीन अंसारी ने कहा कि सभी नौजवानों को रक्तदान करना चाहिए। इससे आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिजनों को खिशयाँ खुशियां भी दान में देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...