नोएडा, जनवरी 7 -- कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने यूपी की ड्राफ्ट एसआईआर लिस्ट में उनका और पूरे परिवार का नाम कटने का दावा करते हुए बीएलओ पर दोष मढ़ा था और यह चिंता जाहिर की थी कि कैसे वे सभी लोग फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जुड़वा पाएंगे, जिनका नाम कट गया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए बताया कि बीएलओ ने सही काम किया है और जिस तरह वह फॉर्म 6 भरेंगे उसी तरह सभी लोग भर सकते हैं। कांग्रेस नेता ने नाम कटने की जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट SIR वोटर लिस्ट से उनका और परिवार का नाम गायब है जबकि नाम 2003 की वोटर में शामिल थे, पिछले चुनाव की वोटर लिस्ट में भी शामिल थे। माता-पिता के नाम भी 2003 की वोट लिस्ट में थे। आयोग के नियमों के अनुसार जरूरी दस्तावेज भी जमा कर दिए थे। सप्पल ने कहा, 'मैं तो स्वयं ...