अयोध्या, नवम्बर 8 -- बाबा बाजार। कांग्रेस एआईसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ल ने विकासखंड मवई के ग्राम अमौनी के मठ महंत सत्य भारती महराज से मिलकर आशीर्वाद लिया और मंदिर पर दर्शन- पूजन किया। उन्होंने मुल्क की तरक्की व समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अमौनी मठ की चर्चा अब जिले से निकलकर पूरे प्रदेश में हो रही है। जिस प्रकार कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिली है आने वाले समय में इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली है। इस दौरान परमानंद शुक्ल, सुरेशचंद तिवारी, गौरव शुक्ल, हरिकेश मौर्य, शिवकुमार मौर्य व अन्य मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...