सिमडेगा, मई 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शंख नदी छठ पूजा सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य सह कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी ने शहरी क्षेत्र में बने तालाबों को संरक्षित करने की मांग की है। प्रदीप केसरी ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित छठ तालाब के अस्तित्व् को बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के साथ साथ छठ तालाब का धार्मिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि देखरेख और मेंटनेंस के आभाव में तालाब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी तालाबों के संरक्षण के लिए गंभीर है। कांग्रेस नेता ने मत्स्य विभाग, जिला प्रशासन से छठ तालाब का सुंदरीकरण और सफाई करवाने की मांग की है ताकि तालाब पुर्नजीवित हो सके और जिलेवासियों को इसका लाभ भी मिल सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...