नई दिल्ली, जनवरी 2 -- इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उमा भारती के इस अंदाज की मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने जमकर तारीफ की है। पटवारी ने एक ट्वीट कर कहा 'आदरणीय उमा दीदी, राजनीति से ऊपर उठकर आपने सच्चाई का साथ दिया एवं सत्ता के अहंकार में चूर मोहन सरकार को आईना दिखाया, इसके लिए साधुवाद।' पटवारी ने आगे कहा 'अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादवजी को अपनी रीढ़ की हड्डी दिखाते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा लेना चाहिए और इंदौर के महापौर पर 15 लोगों की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए। जागो मोहन जागो।'उमा ने क्या कहा? दरअसल शुक्रवार को उमा ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर ...